मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। चुनावी हवाओं के बिच सत्ता वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक पदाधिकारियों को इधर उधर किया जा रहा है।
इसी क्रम मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर श्याम लाल पाल को कमान सौंप दिया। उधर श्री पाल के शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
वहीं उक्त मनोनयन को लेकर मांडा के ढीलिया के रहने वाले समाजवादी पार्टी के जमीनी व वरिष्ठ नेता (प्रदेश सचिव) राजेश सिंह यादव ने क्षेत्र मे मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष को फोन पर बधाई दिया है। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव, अवधेश यादव, विमल यादव, इंजीनियर विकास मौर्य, संजय प्रधान, अनुज बोस, मनोज यादव (डाही) सत्या पटेल, जीतेन्द्र यादव, सुनील यादव, प्रमोद कुमार (शिक्षक) साहित तमाम सपाइयों ने खुशी जाहिर किया है।