Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बड़े हनुमान मंदिर में कॉरिडोर बनाने को ध्वस्तीकरण शुरू

SV News

गर्भ गृह में किया जाएगा यह बदलाव

प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम के पास बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में कॉरिडोर बनाने की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कारिडोर की जद में आने वाले भवनों को ढहाना शुरू कर दिया है। ध्वस्तीकरण के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे महाकुंभ से पहले बनाने का लक्ष्य है। रक्षा मंत्रालय ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण को कॉरिडोर बनाने के लिए 2.76 एकड़ भूखंड दिया है। इसमें गर्भ गृह को बड़ा बनाया जाएगा।
सत्संग भवन, अनुष्ठान के लिए निर्माण किए जाएंगे। मौजूदा समय मंदिर का संचालन श्री मठ बाघम्बरी गद्दी की ओर से किया जाता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि मठ के महंत थे, उनकी मृत्यु के बाद मौजूदा समय बलवीर गिरि मठ के महंत हैं। पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि ध्वस्तीकरण तीन दिनों तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion