प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह पहुंचे करेली थाने पर। कयासों का दौर जारी।
इलाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के पिता पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह शनिवार दोपहर अचानक करेली थाने पहुंचे। थाने पर पहुंच पूर्व सांसद अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे थाने के अंदर चले गये। गाड़ी के आस-पास कई पुलिस अधिकारी दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो पूर्व सांसद को पुलिस ने चुनाव संबंधी जानकारी के लिए बुलाया है।