मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया।
बता दें कि शनिवार को थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कोहड़ार अतुल कुमार सिंह, दरोगा अरविन्द कुमार, दरोगा लेखपाल सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ दो अभियुक्त छोटू उर्फ फुजैल पुत्र राजू खान निवासी ग्राम कोहड़ार बाजार थाना मेजा व इमरान खान उर्फ अतीक खान पुत्र सत्तार खान निवासी कोहड़ार बाजार थाना मेजा को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस कोहड़ार के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया।