मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने चोरी के मुकदमे से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी की डीजे से सम्बन्धित 700 वाट की मशीन, एक चैनल मिक्सर स्ट्रैन्जर व एक चाकू बरामद किया गया।
बता दें कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के जेवनिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार व दरोगा संतप्रकाश त्रिपाठी ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ थाना मेजा पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित दो अभियुक्त करन कुमार पुत्र कलेक्टर भारतीया निवासी कनिगडा थाना मेजा व मन्दीप कुमार पुत्र यशवन्त कुमार निवासी कनिगडा थाना मेजा को थाना क्षेत्र के हुल्का नहर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की डीजे से सम्बन्धित 700 वाट की मशीन, एक चैनल मिक्सर स्ट्रैन्जर व एक चाकू बरामद बरामद किया गया।