मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एण्ड कालेज, चंपारण स्टेट गोसौरा कला, मेजारोड, प्रयागराज में मातृ दिवस को बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम माता सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढाया गया । छोटे छोटे बच्चों के खेल ने सभी अभिवकों का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रबंधक डा० श्रीमती स्वतंत्र मिश्रा ने बच्चों एवं अभिभावको को हमारे जीवन में मॉ की अहमियत व स्थान को बताते हुए कहा कि मॉ के बिना हमारी कल्पना ही नहीं की जा सकती है माँ ही हमारी पहली शिक्षक, पहली डाक्टर, पहली दोस्त होती है। हमारा अस्तित्व भी हमारी मॉ से है ।
कार्यक्रम को सफल बनाते हुए विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यालय की प्रबंधक डा० स्वतंत्र मिश्रा ने मातृ दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुशील मिश्रा जी ने बताया कि आज मॉ के सम्मान मे मातृ दिवस मनाया जाता है, मॉ वो पहली गुरू होती है जो हमें प्यार और संस्कार देती है वो हमारी हर परेशानी में हमारा साथ देती है और हमारी खुशियों में सबसे जादा खुश होती है, इस खास दिन पर आइये हम सब अपनी माँ को धन्यवाद दे। उनके हर त्याग, हर साथ, और प्यार के लिए।
कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से जुबेरिया इबकार, अंकुर सिंह, सत्यम सिंह राजपूत, हिमाशु साहू सरोज सिंह आदि उपस्थित रहे ।