Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मतदाता जागरूकता अभियान को सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सीडीओ एवं डीआईओएस पी एन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सभी 12विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला / वीवी आईपी घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु विद्द्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

sv news

 डीआईओएस पीएन सिंह  ने पुष्पगुच्छ दे कर सीडीओ गौरव कुमार का स्वागत किया। जीआईसी एवं केपी आईसी के स्काउट बैंड के बच्चों ने सभी का स्वागत किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की जनपद में शत -प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से तिथि वार कार्यक्रम कराये जारहे हैं। संगम क्षेत्र में बोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 12 विधानसभा की नाम पट्टीका लगी हुयी मोटर बोट को निर्धारित जल मार्गो पर चलाकर सरस्वती घाट, अरेल घाट, संगम पर उपस्थित जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीडीओ गौरव कुमार ने इस कार्यक्रम को अनूठा व प्रेरक बताते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी व्यवस्था से सभी को अवगत कराया। सीडीओ ने विभिन्न ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25 मई को मतदान अवश्य करें, साथ ही परिवार, पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा की आपके सम्लित सहयोग से प्रयागराज का मतदान प्रतिशत एक रिकार्ड स्थापित करेगा। 

sv news

अजय जो स्वीप के आईकन हैं, उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भब्य एवं आकर्षक सैंड आर्ट के माध्यम से जागरूकता दर्शित करता हुआ एक आकृति बनायीं गयी जिसकी जम कर सराहना हुयी। मंच के एक तरफ लोक तंत्र की वाल पर अपने हस्ताक्षर कर के मतदान के संकल्प को दोहराया। दूसरी तरफ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपने व्हाट्सप्प की डप पर लगाकर मतदान की अपील को जन जन तक पहुंचाया। डीआईओ पीएन सिंह ने कहा की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के गांव गांव जागरूकता का यह कार्यक्रम क्रम आगामी निर्वाचन तक गतिमान रहेगा घाट पर देखने वालों ने इस अभियान की जमकर सराहना की। उच्च शिक्षा की ओर से प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, एडीआईओएस एल वी मौर्य, डा डी के सिंह, बीएस यादव, उप मेला धिकारी, स्वीप टीम के अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, किरन राय, मुकेश, इरसाद, हसबीन, अरविन्द गौतम, देवेंद्र सिंह, सहित नगर क्षेत्र के 500से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीडीओ द्वारा शपथ भी दिलायी गयी। डीआईओएस ने सभी के प्रति सम्मान व आभार के साथ समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad