मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेजा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सजग व सतर्क हो गई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेजा पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया।
वहीं गुरुवार को डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व केंद्रीय जवानों के साथ मेजा थाने के उपनिरीक्षक गौरव यादव व उपनिरीक्षक नितेश पाठक ने रामनगर बाजार व डोरवा मोड़ बाजार में फ्लैग मार्च किया। वहीं सिरसा बाजार में चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा ने जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती पर बल देते हुए जागरूक किया। कोतवाली पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की और अराजकतत्वों पर कार्रवाई की बात कही। इस दौरान कोतवाली के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।