मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के पट्टीनाथराय गांव निवासी सनुद्दीन (28) की 14 मई को क्षेत्र के सोनार का तारा में सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान सनुद्दीन की 22 मई को मौत हो गई। मृतक की पत्नी सोनी बेगम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि सनुद्दीन की सड़क दुघर्टना में घायल होने पर परिजनों ने मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। घायलावस्था में उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो परिजन पुलिस को तहरीर दिए। वहीं गुरुवार को मृतक की पत्नी सोनी बेगम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।