![]() |
पुलिस सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हैलो...हैलो... बिशप जॉनसन स्कूल के पास दो पक्षों में मारपीट-पथराव की सूचना है। मौके पर जल्द पहुंचें।’ वायरलेस सेट पर बृहस्पतिवार रात आठ बजे के करीब प्रसारित हुई इस सूचना ने सिविल लाइंस पुलिस के होश उड़ा दिए। इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव महज 90 सेकेंड में कई चौकी प्रभारियों समेत थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां सन्नाटा देखकर स्तब्ध रह गए। थोड़ी देर बाद पता चला कि यह कॉल उस मॉक ड्रिल का हिस्सा थी जो चुनावी माहौल में पुलिस फोर्स की सक्रियता जानने के लिए की गई, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।
यह कवायद बृहस्पतिवार को सिर्फ सिविल लाइंस में ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में की गई। नगर क्षेत्र के साथ-साथ गंगानगर व यमुनानगर में संबंधित थानों की फोर्स के पास रैंडम कॉल की गई। इसमें क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों के पास मारपीट, छिनैती, बवाल जैसी सूचनाएं दी गईं, साथ ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए। इसमें अलग-अलग समय में पुलिस टीमों ने रिस्पांस किया जिनमें अधिकांश ने सक्रियता दिखाई और समय से कथित घटनास्थल पर पहुंचीं।
जैसे धूमनगंज पुलिस सेंट विष्णा स्कूल नीमसराय में तीन मिनट, पूरामुफ्ती पुलिस प्राइमरी स्कूल बिहका में दो मिनट, कोतवाली पुलिस केसर विद्यापीट में चार मिनट में पहुंची। इसी तरह गंगानगर व यमुनानगर में भी पुलिस टीमों ने बेहतर रिस्पांस दिया। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस बल की सक्रियता जानने को ही जिले भर में यह मॉक ड्रिल की गई। इसमें अधिकांश टीमों ने त्वरित रिस्पांस दिया। मतदान के दिन रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा क्योंकि उस दिन क्यूआरटी, सेक्टर, जाेनल टीम भी लगातार भ्रमणशील रहेगी।
मॉक ड्रिल के तहत बृहस्पतिवार को कुल 15 थाना क्षेत्रों में फोर्स की सक्रियता जानी गई। इनमें नगर क्षेत्र में कुल सात और गंगानगर व यमुनानगर में चार-चार थाना क्षेत्र शामिल रहे। इन्हें रैंडम कॉल कर अलग-अलग सूचनाएं देकर मौके पर पहुंचने को निर्देशित किया गया।