प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में 25 मई को होने वाले मतदान के पूर्व समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पिछले सपा की टिकट पर प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने वाले अजय श्रीवास्तव ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में अजय श्रीवास्तव ने भाजपा की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ली। इस दौरान बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू लाल भंवरा और निर्दलीय पार्षद कुसुमलता गुप्ता ने भी भाजपा ज्वाइन की।
सपा में रहे अजय श्रीवास्तव पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार रहे। पिछले वर्ष नगर निगम चुनाव में सपा ने उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाया था। अजय वर्ष 2017 से ही सपा में रहे हैं। वह कायस्थ पाठशाला में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बसपा महानगर अध्यक्ष होने के साथ ही वह बसपा से ही वर्ष 2002 में शहर उत्तरी विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं। भाजपा ज्वाइन करने के बाद अजय ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में हुए मेयर चुनाव में जितनी तकलीफ उन्हें हारने से हुई उससे कहीं ज्यादा सुख यहां माफियाराज का खात्मा देखकर मिला। उधर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। भाजपा देश हित में राष्ट्रहित में काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं को भाजपा परिवार में आने की बधाई दी और उन्हें पार्टी के हित में जुट जाने को कहा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्रम पहनाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल होने की बधाई दी। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज कई प्रधानों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, अवधेश चंद्र गुप्ता, वरुण केसरवानी, विवेक मिश्रा, संजय गुप्ता, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती ,कुलदीप मिश्रा, दीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।