प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगंहा मंडी में सब्जी बेचने जा रहे छात्र की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में टेंपो का खलासी भी घायल हो गया। शुभम पटेल (18) पुत्र रामनारायण पटेल निवासी सिंहोरियापुर थाना नवाबगंज पिता व भाइयों के साथ खेती करने के साथ गांव निकट आरडी कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज नवाबगंज में 12वीं का छात्र था। बुधवार की सुबह वह बाइक से सब्जी लेकर हथिगंहा सब्जी मंडी जा रहा था। जैसे ही वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कसारी गांव के सामने पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दिया। हादसे में छात्र की मौके पर मौत हो गई। टेंपो का खलासी मन्नु निवासी सम्हई थाना नवाबगंज जख्मी हो गया। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक तीन भाई वह दो बहन में सबसे छोटा था। मां रानी देवी, पिता रामनारायण, भाई उदय पटेल, सोनेलाल, बहन शीला देवी, शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे के वक्त टेंपो में 11 सवारियां थी और उसमें अश्लील गाने बज रहे थे। इस रूट पर चलने वाले ज्यादातर सवारी वाहनों के चालक नाबालिग व नौसिखिया हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सिविल लाइन की ओर से नवाबगंज की ओर आ रही टेंपो की गति काफी तेज थी। जो गलत दिशा में जाकर बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दिया। जिससे छात्र की मौत हो गई। यह पहला वाक्य नहीं है इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।