Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

युवक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

 


मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

 पोस्टमार्टम के बाद  रविवार को युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास बाजार निवासी  ऋषभ केशरी (18 ) पुत्र राकेश केशरी शुक्रवार को शाम पिता की डाट से क्षुब्ध होकर घर से भाग गया था। शनिवार को सुबह कटका पुल के पास ग्रामीणों ने एक शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी,लेकिन सीमा विवाद और चुनाव के चलते युवक का शव दिन भर नदी में ही पड़ा रहा। देर शाम थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय के निर्देश पर चौकी प्रभारी मेजारोड शव को नदी से निकलवाया और पोस्ट मार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेज दिया। परिजन घर से गायब बेटे ऋषभ की तलाश कर ही रहे थे। अखबार में छपी खबर को आधार मानकर और सोशल मीडिया में वायरल फोटो से कपड़े की पहचान कर रविवार सुबह मेजारोड चौकी पहुंच कर जानकारी दी। परिजन एसआरएन पीएम हाउस पहुंचकर शव को घर ले आए। ऋषभ 2 भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का था। उसकी मानसिक कमजोरी का कई वर्षों से इलाज चल रहा था।

Svnews

ऋषभ का शव देख माता ऊषा देवी भाई वैभव बहन श्रेजल का रो रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad