मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र में बारात से वापस लौट रहे एक बाइक पर सवार चार युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना हलिया पुलिस के अनुसार गुरुवार कि रात्रि थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत संतोष कुमार पुत्र हिंचलाल उम्र करीब 40 वर्ष, श्रवण कुमार पुत्र हिंचलाल उम्र करीब 24 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र अशोक उम्र करीब 15 वर्ष व आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 13 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम हलिया (हरिजन बस्ती) थाना हलिया बाइक पर सवार होकर ग्राम सिलहटा से बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे की ग्राम गुर्गी के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। जिससे संतोष कुमार व शुभम कुमार उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा श्रवण व आशीष उपरोक्त घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी हलिया मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।