बीती रात घर में घुसे दो चोरों को दबोचा तो मारपीट पर आमादा हुए चोर
मेजा, प्रयागराज। क्षेत्र के बिसहिजन खुर्द गांव में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दो चोर एक घर में चोरी की नियत से घुस गए। चोरों की आहट पर घर के सदस्यों ने दबोच लिया तो चोरों ने मारपीट पर आमादा हो गए। चोरों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बिसहिजन खुर्द गांव निवासी मुन्ना सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात उनके घर में चोरी की नियत से दो चोर घुस आए। चोरों की आहट पर मुन्ना सिंह की नींद खुल गई और उन्होंने दोनों चोरों को दबोच लिया तो चोर उनके साथ मारपीट करने लगे। तब तक घर के सभी सदस्य उठे और दोनों चोरों को दबोच लिया और रात भर चोरों को बैठाए रखा। सुबह डायल-112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने दोनों चोरों को थाने ले गई।