Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमापुर मे आखिर एक मत किसका? तलाश मे जुटे ग्रामीण

SV News

ओवरब्रिज को लेकर मतदान का बहिष्कार, दूसरे दिन भी चहूं ओर चर्चा

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। लोकसभा चुनाव मे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर उमापुर गाव के ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार के बाद भी अंतत आखिरकार एक मत किसने डाला। इसकी तलाश मे समुचे ग्रामीण जुट गए हैं। 
मांडा के उमापुर गाव मे तकरीबन 989 मतदाता हैँ। यहाँ की आबादी तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक् है। उक्त गाव के लोगो को बाजार आने जाने के लिए महज सौ मीटर की दूरी के बजाय चार सद पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार साहित रेल विभाग के आलाधिकारियों से ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दरवाजा खटखटाया,लेकिन ग्रामीणों की नही सुनी गई। वही लोकसभा चुनाव मे शनिवार को ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसकी जानकारी पर पहुंची मेजा एसडीएम जयजीत कौर मिश्रा, एसीपी रवि शंकर गुप्ता साहित अधिकारियो ने मतदान को लेकर ग्रामीणों से वार्ता किया। लेकिन बात नही बन सकी। वहीं शाम को पहुचे मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की वार्ता भी विफल रही। वहीं अंतत उमापुर मे एक मत डाल दिया गया। इसकी भनक ग्रामीणों को हुई तो तलाश मे जुट गये। ग्रामीणों मे दूसरे दिन भी चर्चाये होती रही की आखिरकार एक मत किसने और कब डाला। यह आश्चर्यजनक बात है। ग्रामीण मत डालने वाले शख्स की तलाश मे जूते हुए हैँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad