इंडिया गठबंधन के एक तरफा मतदान से घबराई भाजपा, सपा नेता ने प्रशासन पर लगाया आरोप
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमन सिंह समेत पच्चास लोगो पर दर्ज मुकदमे को लेकर सपा नेता ने भाजपा सरकार समेत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा नेता इंडिया गठबंधन के एक तरफा मतदान से भाजपा सरकार की बौखलाहट से मिलान किया है।
मांडा के चिलबिला निवासी जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता प्रमिल यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमन सिंह समेत पच्चास लोगो पर करेली पुलिस द्वारा दर्ज किए गये मुकदमे को तानाशाही बताते हुए भाजपा सरकार समेत प्रशासन को जमकर कोसा है। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन के पक्ष मे हो रहे एक तरफा मतदान से घबराई भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने तानाशाही के बलबूते गिरफ्तार कर डराने का छलावा किया है। लेकिन सपाई इन मुकदमों से डरने वाले नही है। उन्होंने कहा की सरकार के इशारों पर नाचने वाली पुलिस यह मत भूले की जल्द हि इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है। आगे कहा की पुलिस प्रशासन का आम जनमानस के प्रति दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा। उक्त नेता ने कहा की एक तरफा मतदान के आकड़ों से भाजपा सरकार की घबराहट तेज हो गई है। इस बैठक मे विकास मौर्य, संजय प्रधान, अनुज बोस, पंकज, बबलू, इंद्रजीत, राहुल, शिवपाल साहित तमाम लोग उपस्थित रहे।