मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के रामनगर में हीट स्ट्रोक से एक युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गर्मी से पीड़ित युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घरवाले जबतक इलाज के लिए उसको अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई। अचानक हुई युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर गरीबदास का तारा निवासी सेवालाल वर्मा का 21 वर्षीय बेटा पंकज कुमार वर्मा किसी दुकान पर मजदूरी का काम करता है। सोमवार की शाम मजदूरी कर लौटे पंकज कुमार वर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जैसे ही रात बढ़ी सीने में दर्द होने के साथ सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। घरवाले जबतक पंकज कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते उसकी सांसे थम गई। अचानक हुई युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया, रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था।