मिर्जापुर (राजेश सिंह)। अपना दल एस ने पार्टी के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को पत्र जारी कर लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने सोमवार को पत्र जारी कर कहा है कि पकौड़ी कोल ने अपना दल एस की सांसद प्रत्याशी व अपनी पुत्रवधू रिंकी कोल के खिलाफ विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया है। जो कि पार्टी विरोधी कृत्य व घोर अनुशासनहीनता है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति के द्वारा लिये गये निर्णय के तहत वे पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।