Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अरुणाचल: भारी बारिश के बीच खिल रहा ‘कमल’

 

sv news

अरुणाचल (नेशनल डेस्क)। लोकसभा चुनाव के परिणाम के पहले अरुणाचल प्रदेश में भगवा लहराता दिख रहा है। यहां बीजेपी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी थी। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज की थी। अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार पहले से है। खांडू लगातार तीसरी बार सरकार बनाते नजर आ सकते हैं, उनके काम को प्रदेश की जनता ने पसंद किया है और अरुणाचल में एक बार फिर भगवा पार्टी ने दम दिखाया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच 24 जिला मुख्यालयों में सुबह छह बजे मतगणना शुरू हुई और अंतिम नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ करवाया गया था।


10 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके थे

उल्लेखनीय है कि पेमा सहित 10 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे। ये सीटें बोमडिला, चौखम, ह्युलियांग, ईटानगर के अलावा मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तालिहा और जीरो-हापोली हैं जहां पहले ही भगवा लहरा चुका था। रविवार को मात्र 50 सीटों पर ही वोटों की गिनती हो रही है। प्रदेश में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से नजर आया। बीजेपी की ओर से इस बार सभी 60 सीट पर जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार दिए थे। अरुणाचल प्रदेश में पिछली बार के मुकाबले मामूली मतदान प्रतिशत इस बार बढ़ा। 2024 में 82.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि 2019 में यह 82.17 प्रतिशत था।

2019 के चुनाव का हाल

बीजेपी ने 2019 के चुनाव में दोनों लोकसभा सीट और 41 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने सात विधानसभा सीट, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने पांच, कांग्रेस ने 4 और पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल) ने 1 सीट जीती थी। इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर विधानसभा पहुंचे।

पेमा खांडू कौन हैं ?

पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को हुआ। वह 37 साल की उम्र में ही मुख्यमंत्री बन गये थे। अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के सबसे बड़े बेटे पेमा हैं जिन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। दोरजी खांडू के निधन के बाद पेमा ने पिता के विधानसभा क्षेत्र मुक्तो से 2011 में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। पेमा खांडू 2014 में अरुणाचल के पर्यटन तथा जल संसाधन मंत्री के पद पर सेवा दे चुके हैं। उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत 2005 में की। इस साल वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में चुने गए। इसके बाद उन्हें 2010 में तवांग जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुनने का काम किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad