मेजा पुलिस हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के भटौती गांव में वृहस्पतिवार की शाम मीरा देवी, बेटी लक्ष्मी, बेटा धर्म राज पुत्र रमाशंकर पर कुछ लोगों ने लाठी, कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा गया। जिससे धर्म राज को गंभीर चोटे आई हैं। हमले के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने बीच बचाव करने का साहस नहीं किया। मामले की सूचना इलाकाई पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। घायल को इलाज के लिए मेजा सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि घर में लक्ष्मी अकेली थी तभी पड़ोस के शरद कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार पांडेय, अमन कुमार पन्ना पांडेय घर पर आकर मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए बेटी को लात घूसों से पिटाई करने लगे तभी बेटा बीच बचाव के लिए पहुंचा उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे धर्म राज बुरी तरह घायल हो गया। लेकिन कोई बीच बचाव करने नहीं आया। घायल को मरा समझ कर हमलावर छोड़कर भाग गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस व पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल मेजा में भर्ती कराया जहां धर्मराज की हालत गंभीर बनी है। मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द पड़कर करवाई किया जाएगा।