मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह का रविवार को मेजा में जोरदार स्वागत किया गया। मेजा विधानसभा के भगवंती देवी डिग्री कॉलेज भुसका में आयोजित स्वागत समारोह में इंडिया गठबंधन से सांसद चुने गए कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
इससे पहले मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उनको माला पहनाकर पटाखा फोड़कर भव्य स्वागत किया। इसी तरह रास्ते में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। भुसका में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक संतलाल सिंह यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा बृजेश सिंह यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इलाहाबाद का गर्व और अस्मिता को बनाए रखने के साथ हर संभव विकास करूंगा।
समर्थकों की उमड़ी भीड़ को देख गदगद नवनिर्वाचित सांसद बड़ों से आर्शीवाद व छोटों को गले लगाकर जीत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे को वह टूटने नहीं देंगे।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शिवकैलाश यादव व विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लल्लन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चाका राजकुमार यादव, जिपं सदस्य देशराज सिंह, जिपं सदस्य प्रमिल यादव, जिपं सदस्य बृजेश यादव, श्यामकृष्ण सिंह पप्पू यादव, राजेश सिंह यादव, वरिष्ठ समाजसेवी दिलावर सिंह, बब्बू गौतम, डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव, रामसागर यादव मुखिया, कांग्रेस नेता नमस्ते यादव, अजीत सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजू सिंह, हरिबिलाश यादव, ओमशंकर पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह पटेल, रामदेव निडर कोल सहित सैकड़ों नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।