प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रविवार को बहुत ज्यादा गर्म रहा। दिन में आसमान से मानो आग बरसते रहे। इसके चलते तपती जमीन पर चलना मुहाल रहा। लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैड के पास और टैक्सी वाहन स्टैंड पर वाहनों की काफी कमी देखी गई। गर्मी के चलते लोग बेहाल रहे। सूरज से मानों आग निकलता रहा। गर्मी के चलते लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझा। जो लोग किसी कार्य से बाहर भी निकले तो सिर पर गमछा, टोपी और चश्मा लगाकर धूप और गर्मी से बचते नजर आए।
कई दिनों से तापमान घटने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह आठ बजे के बाद से ही धूप तेज होने लगती है। कूलर और पंखे से भी गर्म हवाएं निकल रही हैं। दिन से ज्यादा दिक्कत रात में हो रही है। रात का तापमान अब 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। पंखे के सामने भी लोगों को पसीने हो रहे हैं। सवारी वाहनों में यात्रा करने वालों की तो हालत खराब है। धूप में वाहन खड़ा करके सवारियां भरने के कारण यात्री पसीने पोंछते नजर आ रहे हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गई है। लस्सी, छांछ, गन्ने का रस, बेल का शर्बत के अलावा कोल्ड ड्रिंक्स, शिकंजी, शर्बत आदि की मांग काफी तेज हो गई है। खीरा, ककड़ी, लीची, तरबूज की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।
शहर में जाम लगने के कारण गर्मी का असर दो गुना हो गया है। रविवार को संगम जाने वाले रास्तों पर घंटों जाम लगा रहा। इसके कारण वाहनों में बैठे लोग घंटों पसीने से तर बतर होते रहे। इसी तरह चौक,जानसेनगंज, कटरा, सिविल लाइंस, अलोपीबाग, जीटी जवाहर, सुलेमसराय, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर वाहनों के जाम के चलते गर्मी में लोगों की परेशानी और बढ़ जा रही है। धूप इतनी तेज है कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक से डेढ़ मिनट का स्टापेज भी भारी पड़ रहा है।