कई दिनों से जेसीबी मशीन से हो रहा खनन, दर्जनों ट्रैक्टर ढुलाई में लगे
धूलभरे वातावरण से विद्यालय में बैठना हुआ दुश्वार, जिम्मेदार बेखबर
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना में इंटर कॉलेज के सामने कई दिनों से हो रहे मिट्टी खनन व उड़ रही भयंकर धूल से परेशानी बढ़ गई है। जेसीबी मशीन से खुदाई व दर्जनों ट्रैकरों की ढुलाई के चलते आस-पास धूलभरे वातावरण का माहौल बना हुआ है। ऐसे में विद्यालय में बैठना दूभर हो गया है।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के बरांव बोधा का पूरा में माधवेंद्र इण्टर कालेज बरांव के ठीक सामने मिट्टी खनन से विद्यालय में बैठना दूभर हो गया है। दर्जनों से ज्यादा ट्रैक्टर और जेसीबी से लगातार की दिनों से रात दिन खुदाई से विद्यालय परिसर कार्यालय, क्लास रूम धूल से पट गया है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय में बच्चों और अध्यापकों का विद्यालय में बैठना दूभर हो गया है। मिट्टी लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही से वहां का वातावरण धूलभरा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है आखिर कई दिनों से हो रहे मिट्टी खनन पर क्या करछना पुलिस और प्रशासन की नज़र नहीं पड़ रही है। या फिर यह सब खनन पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है।