मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के बिसहिजन खुर्द गांव का एक छात्र नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। जिससे छात्र के माता-पिता सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि मेजा क्षेत्र के बिसहिजन खुर्द गांव निवासी विनोद शुक्ला के बेटे लक्ष्य शुक्ला ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। लक्ष्य शुक्ला करीब दो सालों से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है और वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। छात्र के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। छात्र के बाबा यमुनाधर शुक्ल ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में ठीक था और मन लगाकर पढ़ाई करता था। लक्ष्य शुक्ला की इस सफलता पर परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।