फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच बुझाई आग, बाल-बाल बचे कार सवार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी में बीच सड़क एक अर्टिगा कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर स्टेशन नैनी के फायरकर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
बता दें कि रविवार दोपहर करीब 11 बजे नैनी लेप्रोसी चौराहे के पास रीवा रोड पर हल्की जाम की स्थिति रही। उसी समय अचानक एक अर्टिगा कार में आग लग गई। आग लगने से वहां आस-पास रहे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। तत्काल फायरबिग्रेड को सूचना दी गई। तत्काल बिना समय गंवाए पहुंचे फायरकर्मियों ने कार में लगी आग को बुझा दिया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो भीषण गर्मी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि कार में आग लगते ही तत्काल कार सवार उसमें से निकलकर बाहर हो गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन टीम द्वारा कार में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।