मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव में टेंपो चालक की रहस्यमई दशा में मौत हो गई। उसके पीठ व पैर में जले हुए का निशान पाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव निवासी सुरेश चन्द्र (35) पुत्र त्रिभुवन नाथ टेंपो चालक था। वह शनिवार को टेंपो लेकर कहीं गया हुआ था और शाम के करीब जैसे ही वह टेंपो लेकर घर पहुंचा की तत्काल उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पीठ व पैर में जले हुए का निशान पाया गया है। युवक की मौत से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक को एक बेटा व एक बेटी है। उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।