प्रयागराज (राजेश सिंह)। लूट और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसको उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया है। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में लूट और छिनैती मामले में वांछित चल रहे त्रिवेणी मंगता निवासी झूंसी को पुलिस ने शुक्रवार को सुबह सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास घेर लिया। पुलिस से घिरे देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी त्रिवेणी के पैर में गोली लग गई। इससे वह जख्मी हो गया। आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया गया। पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।