Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: दीप प्रज्ज्वलन एवं योगाभ्यास कर योग सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

SV News

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में 15 जून से 21 जून तक जन सामान्य को नियमित रूप से योग से जोड़ने उद्देश्य से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में जनपद प्रयागराज में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक फाफामऊ द्वारा शनिवार को प्रातः 6ः00 बजे ’’अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद उद्यान, सिविल लाइन्स प्रयागराज में दीप प्रज्ज्वलन एवं योगाभ्यास से किया गया। मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 शारदा प्रसाद, होम्योपैथिक अधिकारी डा0 संजीव वर्मा, क्रीड़ाधिकारी देवी प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी, डा0 राजेश चन्द्र मौर्य, डा0 हेमन्त सिंह, डा0 दीपक सोनी, डा0 सुमन मिश्रा आयुष विभाग के चिकित्सक व योग प्रशिक्षकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। डा0 शारदा प्रसाद, क्षिेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष योग सप्ताह की थीम ’’योग स्वयं समाज के लिए’’ है जिसके अनुक्रम में दिनांकः 15 जून से जिले के प्रत्येक तहसील/ब्लाक मुख्यालय, ग्राम पंचायत, अमृत सरोवरों एवं चिन्हित पार्कोें में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनमानस को स्वस्थ्य रहने के लिये योग से जोड़ा जा सके । यह भी बताया कि जन सामान्य द्वारा भरत सरकार द्वारा जारी गईडलाइन के अनुसार कामन योग प्रोटोकाल जिसका विडियो (https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/mobile_app/ bhuva n_mobile_app.php?proj_code=14, https://yoga.ayush.gov.in/YAP/YB/Yo ga-Billboard/Images?lang=en) पर उपलब्ध है के अनुसार योग करना चाहिये। प्रत्येक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या ’’आयुष कवच एप(Ayushkawach App)’’ पर अपलोड करें जिसमें से उपयुक्त कार्यक्रमों का चयन कर उनकी फोटों विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मो पर प्रदर्शित भी किया जा सकता है, यह भी बताया गया कि दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांकः 21 जून को भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज मम्फोर्डगंज प्रयागराज में वृहद स्तर पर मनाया जायेगा, जिसमें 6-8 हजार लोगों के प्रतिभाग की सम्भावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad