करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग के वांछित एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि थाना करछना के अतिरिक्त निरीक्षक गणेश तिवारी, दरोगा रामभवन वर्मा, महिला उपनिरीक्षक शिल्पी, महिला कांस्टेबल सोनी वर्मा ने थाना करछना में पंजीकृत दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्त साहिल उर्फ निरहु पुत्र राजेश उर्फ लेद्दे व राजेश उर्फ लेद्दे पुत्र स्व. संगम लाल निवासीगण ग्राम कौवा गिल्ला का डेरा थाना करछना व अभियुक्ता रेशमा पत्नी राजेश उर्फ लेद्दे निवासी ग्राम कौवा गिल्ला का डेरा थाना करछना को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पंचदेवरा बाजार थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी करछना ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।