मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की सुबह 40 वर्षीय महिला का शव उसके घर से 500 मीटर दूर खेत में मिला। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन करने में जुट गई। सोमवार की सुबह महिला का शव खेत में मिला तो आसपास में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखकर शिनाख्त की। शव गांव निवासी पार्वती देवी (40) पत्नी झप्पू का था। जहां शव मिला है, वहां से महिला का घर 500 मीटर दूर है। खेत में शव मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलेगा।