मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार
सोते समय युवक को सांप ने डस लिया। जानकारी होते ही युवक के परिजन आनन फानन में इलाज के लिए लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित युवक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिर्जापुर जिले के बजहटा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता पुत्र सुदामा प्रसाद गुप्ता मंगलवार की रात भोजन करने के बाद बिस्तर पर सो गया। रात 12 बजे के करीब युवक को हाथ में कुछ काट लिया। युवक ने उठकर देखा तो उसे सांप दिखाई दिया। तत्काल युवक ने परिजनों को सांप के डसने की बात बताया। घरवाले आनन फानन में इलाज के लिए युवक को लेकर सीएचसी रामनगर पहुंचे।