प्रयागराज (राजेश सिंह)। जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल पद को लेकर हुए विवाद के मामले में डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मोरिस एडगर दान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा कॉलेज की निवर्तमान प्रिंसिपल पारुल सोलोमन की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, पीछा करने, डराने और तरह-तरह की धमकी देने का मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया गया है। थाने में मोरिस एडगर दान, एलन दास, अभिषेक बराट, आरची तिमुथी, अभिषेक व्यास, आरके सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नामजद आरोपियों में कई लोगों का आपराधिक इतिहास है।
बता दें कि दो जुलाई को कॉलेज पर कब्जे को लेकर काफी विवाद हुआ था। विशप एडगर दान की मौजूदगी में कई लोगों ने प्रिंसिपल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर कब्जा कर लिया था। कक्ष में मौजूद प्रिंसपल पारुल के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। वायरल वीडियो में वह डोंट टच कहते हुए चीखती नजर आ रही हैं। बिशप ने नए प्रिंसिपल शर्ली मसीह को जबरन चार्ज दिलवा दिया। पारुल इसका विरोध करती रहीं। बिशप की मौजूदगी में उन्हें कुर्सी से धकेलकर हटा दिया गया और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पारुल ने मुकदमा दर्ज कराया था।