अधिकारियों ने बढ़ाई सुरक्षा, बने 51 मन लड्डू
प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार की शाम देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंच गये। बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डेरा डाला हुआ है। सोमवार को भी दिन भर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आश्रम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
उधर, आश्रम में स्थित हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाए जाने वाले 51 मन लड्डू की भी दिन भर तैयारी होती रही। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को आश्रम में पहुंच कर कुछ देर विश्राम करने के बाद बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
इसके पश्चात आश्रम में मौजूद ब्रह्म ऋषि श्री देवराहा बाबा मंच धाम हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन अर्चन किया। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया। उसके बाद रात में भोजन करने के बाद भक्त निवास में विश्राम भी करेंगे।
दो जुलाई को सुबह में बाबा से आशीर्वाद लेने फिर पहुंचेंगे व विदाई स्वरूप प्रसाद लेंगे। आश्रम के ट्रस्टी अतुल सक्सेना ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कार्यक्रम दो दिवसीय है।