महिला ने मारपीट की दर्ज कराई नामजद एफआईआर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय न्याय संहित यानी नया कानून सोमवार को लागू होने के बाद जनपद में पहली एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है। सुलेमसराय की रहने वाली एक महिला अनीता देवी ने अपराह्न 3.55 बजे एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115. 352 और 351 (3) तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।