Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे अफसरों की उदासीनता से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई

SV News

सपाइयो की बैठक सम्पन्न, एसडीओ जेई के तबादले व बिजली सुधार हेतु जल्द शुरु करेंगे प्रदर्शन
 
दीघीया, प्रयागराज।(वीकेश कुमार/अनिल यादव)। मेजा के मांडा साहित सभी उपकेंद्रो की बिजली व्यवस्था इन दिनों लड़खड़ा गई है। उमस भरी गर्मी मे आम जनमानस परेशान हो गया है। बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बनकर रह गई है। लेकिन बिजली विभाग के उदासीन अफसरों पर कोई बुरा असर नही पड़ रहा है। इससे सपाइयों ने बैठक कर एसडीओ जेई के तबादले एवं बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आमरण अनशन का फैसला लिया है। सपाइयों के फैसले को लेकर विभागीय अफसरों की नींद उड़ गई है।
बता दे की मांडा रोड़, हाटा, सुरवादलापुर, भारतगंज,नेवढिया साहित सभी उपकेंद्रो की बिजली व्यवस्था इन दिनों पुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। ढंग से तीन से चार घंटे बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा बिजली ट्रिपिंग एवं लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं के खासा आक्रोश व्याप्त है। 
उक्त समस्या को लेकर सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव के निज आवास पर दोपहर सपाइयों ने बैठक की। इस दौरान् बेपटरी चल रही बिजली व्यवस्था एवं लापरवाह स्थानीय एसडीओ साहित जेई के तबादले पर चर्चा हुई। कहा की एसडीओ जेई की मनमनी चरम पर है। दोनो अफसरों का कभी फोन नही उठता है। बिना वजह रात रात भर बिजली गायब रहती है। किसानों को सिचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है। पेयजल संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्र मे खराब ट्रांसफार्मर को जंग खा रहे हैँ। लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नही है। सपाइयों ने बिजली की समस्या एवं लापरवाह मांडा रोड़ उपकेंद्र के एसडीओ साहित जेई के तबादले को लेकर जल्द ही अमरन अनशन करने का फैसला लिया है। कहा है की एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था मे सुधार ना होने पर नजदीकी उपकेन्द्र पर अनशन शुरु किया जायेगा।

एसडीएम को सपाइयों ने दिया था ज्ञापन

मेजा एसडीएम दशरथ कुमार को एक सप्ताह पूर्व सपा नेता प्रमिल यादव साहित दर्जनों सपाइयों ने बिजली की ध्वस्त व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौपा था।एसडीएम ने सुधार का अश्वासन दिया,परन्तु बिजली व्यवस्था निरंतर लड़खड़ाती ही जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion