मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के एक होटल में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ की सूचना पर हड़कंप मच गया। कुछ लोगों की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर थाने गई। जहां पुलिस पुछताछ में जुटी हुई है। उक्त संबंध में जब सूरज वार्ता प्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों ने डायल-112 पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया कि मेजारोड बाजार स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। पीआरवी 112 तत्काल मौके पर पहुंच कर होटल को खंगालते हुए मौके पर मिले एक होटल कर्मी को थाने पर पुछताछ के लिए ले आई। जिससे पुछताछ जारी है।