परिवार में मचा कोहराम, घर का इकलौता चिराग था प्रतियोगी छात्र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह नैनी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बृहस्पतिवार को घर से नैनी जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार भदोही जिले के पुरवइया मोढ़ निवासी नीतीश कुमार जायसवाल (26) पुत्र हरिशंकर जायसवाल बृहस्पतिवार को बाइक से प्रयागराज नैनी के लिए निकला था। जैसे ही वह बरौत बाजार से आगे हाईवे पर पहुंचा था कि पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह डिवाडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोग उसे सड़क के किनारे लेकर आए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
दो बहनों में इकलौता भाई था
बरौत चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय ने एंबुलेंस बुलाकर नीतीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। बेटे का शव देखकर सभी बदहवास हो गए। नीतीश नैनी में रहकर पीसीएस की तैयारी करता था। उसकी शादी होने वाली थी। एक दिन पहले बुधवार को ही उसकी सगाई हुई थी। पिता हरिशंकर जायसवार ने रोते हुए बताया कि नीतीश उनकी दो बेटियों के बीच इकलौता बेटा था। वह मेरे आंख का तारा था। उसका सपना पीसीएस बनने का था, इसलिए वह प्रयागराज नैनी के भीम नगर में रहकर तैयारी कर रहा था। जिसकी अभी एक दिन पूर्व ही सगाई हुई थी।