प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा मंगलवार को जल निगम एवं संबंधित कार्यदायी संथाओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि जहां-जहां विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है, कुछ जगहों पर बिजली के खंभे व हाईटेंशन के तार को शिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसका पूरा आकलन करके जो प्रस्ताव बनाया गया है वह समिति के माध्यम से प्रस्तुत किए जाए। साथ ही जिले स्तर पर एक संस्था को नामित करना है जो जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार हेतु दिए गए गाइडलाइन के अनुसार काम करेगी, इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए एक समिति का गठन किया जाए, समिति के सदस्यों का नाम चयन करते हुए बैठक करके पूरी पारदर्शिता के साथ उनकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेगी, तदोपरांत निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम , डीपीएमयू एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।