प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को नए यमुना पुल से तीन लोगों ने छलांग लगा दी। इससे हड़कंप मचा रहा। सभी ने अलग-अलग कारणों से आत्मघाती कदम उठाया। गनीमत रही कि घाट पर मौजूद पीएसी के जवानों ने समय रहते नदी में कूदकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। इस समय यमुना उफान पर हैं और धारा भी काफी तेज बह रही है। नदी में कूदते ही तीनों धारा में बह गए। समय रहते पीएसी के जवानों ने पानी में कूदकर तीनों को बचाया। आरती देवी (35) पत्नी शिवकुमार निवासी अमिलिया कला प्रयागराज, ऊषा सिंह (42) पत्नी राकेश कुमार सिंह निवासी मधवापुर बैरहना और सुनील उपाध्याय (38) पुत्र आद्या प्रसाद उपाध्याय निवासी ब्यूर सैदाबाद थाना को बचाया गया। तीनों ने बताया कि वह परेशान चल रहे थे। इसके चलते यह कदम उठाया। फिलहाल परिवार वाले उन्हें अपने साथ ले गए।