प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुम्भ मेला-2024-25 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित करने के संबंध में शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें सुरक्षा प्लान, यातायात प्लान, पुलिस प्रबन्धन प्लान एवं लॉजिस्टिक आवश्यकताओं की मांग के संबंध में प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला कार्यालय का भ्रमण किया गया। समीक्षा बैठक एवं भ्रमण में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानू भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, लखनऊ उत्तर प्रदेश, पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम कुमार, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन कोलांची, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।