दीघीया, मांडारोड़ (राहुल यादव/विकेश् कुमार)। क्षेत्र के नरवर चौकठा, उमापुर,डेंगूरपुर,बेरुका इलाके मे गंगा नदी इन दिनों उफान ओर आ गई है। इससे गंगा के समीप बसे ग्रामीणों की धड़कने बढ़ गई हैँ। गंगा के उफान को लेकर पुलिस ने सभी घाटो का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सावधान किया है।
मांडा थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा, उमापुर,बेरुका, डेंगूरपुर गंगा घाट के समीप गुजर बसर कर रहे सैकड़ो ग्रामीणों की गंगा नदी की उफनाई ने मुश्किलें बढ़ा दी है। इससे ग्रामीण चिंतित है। रोजाना तेजी से हो रहे गंगा घाटो के कटान से समीप के सभी ग्रामीण दहशत मे हैँ। वहीं आज मांडा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने पुलोस टीम के साथ उक्त सभी घाटो का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा की कुछ ग्रामीण रात मे कटान से बचाव के लियेथोड़े थोड़े समय पर देखते रहें। इसके अलवा पुलोस ने किसी भी समस्या पर मदद हेतु पहुंचने का अश्वासन दिया। पुलिस ने नजदीक से गंगा कटान को देख ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए कहा की बच्चों का विशेष ध्यान रखे। बच्चों को घाट के नजदीक बिल्कुल न जाने दें। इस मौके पर दीघीया चौकी प्रभारी डाक्टर बाबूराम, मनोज बघेल,कृष्णा बघेल साहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।