घंटों बाद उतराता मिला महिला का शव, मचा कोहराम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में सुबह नौ बजे के करीब नाले पर बने चेकडैम पार कर रही एक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। वह रक्षाबंधन पर्व को लेकर अपने मायके जा रही थी। चैकडैम में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। घंटो तलाश के बाद उसका शव पानी में उतराता मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक सोना देवी पासवान पत्नी मंगला पासवान निवासी बेलवनिया थाना कोरांव रविवार को सुबह नौ बजे के करीब अपने घर से मायके चिरैया मोड़ सोनार का तारा रामनगर थाना मेजा राखी बांधने के लिए जा रही थी। अभी वह अपने गांव में बने चेकडैम को पार कर रही थी कि पानी के तेज बहाव में वह बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मृतका के शव को पानी से बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के शव को थाने लाया और पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका सोना देवी को दो पुत्र दीपक कुमार व शिवम पासवान तथा एक पुत्री अंगूरा पासवान हैं। हादसे को लेकर मायके व ससुराल पक्ष के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।