मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के दरी (अहिरन का पूरा) गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में पिछले वर्ष उपजिलाधिकारी के आदेश पर उक्त भूमि को कुर्क कर दिया गया था। जिस पर जुताई-बुवाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई है।
गांव के लालबहादुर पुत्र काशीराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दरी (अहिरन का पूरा) गांव का भूखंड संख्या 162 का संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार है। परंतु गाटा संख्या 162 रकबा 0.228 हेक्टेयर के संबंध में दो पक्षों में विवाद होने के कारण करीब साल भर पहले उपजिलाधिकारी मेजा के द्वारा उक्त भूमि को कुर्क कर दी गई है। जिसके संबंध में वाद न्यायालय में विचाराधीन है। लालबहादुर का आरोप है कि उक्त कुर्क भूमि पर विपक्षी लोग जुताई-बुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कुर्क भूमि पर कुछ न किए जाने और उचित कार्रवाई की मांग की है।