बांदा जनपद के पलानी तहसील स्थित अलोना गांव में करोड़ों रुपए के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोलर ऊर्जा उत्पादन में हिन्दुस्तान में तेजी के साथ आगे बढ़ रहे अवादा ग्रुप वर्तमान में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 16 अगस्त 2024 शुक्रवार शाम चार बजे उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के पलानी तहसील स्थित अलोना गांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवादा इनोग्रेशन का फीता काटकर 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब हो कि अवादा ग्रुप के 70 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट में 280 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। अवादा ग्रुप के डायरेक्टर जय शुक्ला ने बताया कि पीटीटी और विदेशी निवेशकों का निवेश है। कार्यक्रम के दौरान अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल सहित पूरी यूनिट उपस्थित रहेगी।