प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार वृक्षारोपण महाअभियान शुक्रवार को वन विभाग करछना रेंज के अन्तर्गत सरस्वती हाईटेक सिटी में पवित्र धारा वृक्षारोपण यमुना एवं सहायक नदी के किनारे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद विशिष्ट अतिथि मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा , वन संरक्षक तुलसी दास शर्मा, डीएफओ अरविंद कुमार, डीएफओ चांदनी सिंह , उप प्रभागीय अधिकारी संगीता यादव,करछना रेंज ऑफिसर रजनीश परमार्थी, डीपीओ नमामि गंगे एशा सिंह मौजूद रहें स कार्यक्रम में पीपल, बरगद , नीम ,अशोक , कुमार गुलमोहर जामुन इत्यादि रोपित किया गया।
कार्यक्रम में महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज स्कूल के बच्चो एवं शिक्षिको ने प्रतिभाग किया तथा पौधोरोपण किया गया स कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक अरविंद कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया स मुख्य अतिथि विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान को धारातल पर उतरने का कार्य कर रहे है स जिस तरह मनुष्य की मां अपने बच्चे को संरक्षित और सुरक्षित करके काबिल बनाती है उसी तरह हमे भी पेड़ को रोपित कर उसे बच्चे की तरह संरक्षित उसका ध्यान रखना चाहिए स और प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए स मुख्य वन संरक्षक ने कहा की पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है. हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते.इसी क्रम में वन संरक्षक ने बताया की प्रयागराज के सरस्वती हाईटेक सिटी में गंगा क्षेत्र के 10 ाउ में पौधारोपण किया जा रहा है और पर्यावरण को हरा भरा बनाने का पूरा प्रयास किए जा रहा है स कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडे द्वारा किया गयास कार्यक्रम में वन विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।