प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अंतर्गत समस्त खंड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ,लेखा सहायक मनरेगा एवं तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें उनके द्वारा विकास खण्डों में चल रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों (जैसे अमृत सरोवर ,खेल मैदान ,आंगनवाड़ी केंद्र, कायाकल्प आदि की समीक्षा की गई एवं उसमें यह निर्देश दिया गया कि ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए उनके गुणवत्ता का भी ध्यान दिया जाए तथा उनके फोटोग्राफ्स भी प्रेषित करें।