प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को ग्राम पंचायत सोरों एवं खानपुर डांडी के कम्पोजिट विद्यालय एवं खेल मैदान व उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण आईपीएस गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी एवं अशोक कुमार मौर्य परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय मनोज कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी, विश्वनाथ प्रजापति खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, अतर सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, श्रीमती सुशीला देवी, ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक व समस्त सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। 1- कम्पोजिट विद्यालय सोरों में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के कर कमलों द्वारा एवं परियोजना निदेशक महोदय, प्रयागराज की उपस्थिति में 300 बच्चों को बैग एवं पेन्सिल बाक्स का वितरण किया गया एवं कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया। 2- खेल मैदान एवं उ0प्रा0वि0 खानपुर डांडी का भी निरीक्षण किया गया जिसमे खेल मैदान निर्माणाधीन पाया गया, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया, तदोपरान्त उ0प्रा0वि0 खानपुरडांडी का निरीक्षण किया गया और विद्यालय में कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया, जिसे 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया।