Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दबंगों ने जेसीबी से गिराई चहारदीवारी, मंदिर गिराने की फिराक में, पुलिस से शिकायत

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहड़ार में दबंगों ने जेसीबी से बहुत पहले बनी चहारदीवारी गिरा दी और बहुत पहले बनी मंदिर को भी गिराने की धमकी दी है। पीड़ित ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 
पीड़ित कृपाशंकर पुत्र स्व. लालचंद्र निवासी कोहड़ार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पीड़ित 499 स्थित कोहड़ार का भूमिगत काश्तकार है। पीड़ित का कहना है कि उक्त भूमि पर बहुत पहले से चहारदीवारी व मंदिर भगवान शिव की मंदिर कई वर्षों से है। पीड़ित का आरोप है कि प्रमोद कुमार जैन उर्फ योगेश पुत्र स्व. राजेश्वर प्रसाद उक्त चहारदीवारी व मंदिर को गिराने की फिराक में थे और पीड़ित के घर पर चढ़ आए और बोले कि चहारदीवारी और मंदिर हटा लो नहीं तो जेसीबी से गिरा दूंगा। आरोप है कि प्रमोद कुमार अपने अन्य भाइयों के साथ पीड़ित के घर आकर धमकी दिए कि चहारदीवारी एक मीटर दक्षिण नहीं हटाओगे तो चहारदीवारी और मंदिर दोनों जेसीबी से गिरा दूंगा। पीड़ित ने बताया कि चहारदीवारी व मंदिर कई वर्षों से बनी है। जिसको हटाने का कोई औचित्य नहीं है। आरोप है कि 8 अगस्त को पीड़ित बाबा बैजनाथ धाम गया हुआ था। तभी उपरोक्त लोग जेसीबी लेकर आए और चहारदीवारी व मंदिर को गिराने की नियत से दीवार से सटाकर मिट्टी निकालने लगे और जेसीबी से चहारदीवारी को गिरा दिया। पीड़ित का कहना है कि चहारदीवारी को पुनः बनाया जाए और जैसे था वैसे ही रहे। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad