प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा कंपोजिट विद्यालय सराय लिली उर्फ खोजापुर विकास खण्ड फूलपुर का निरीक्षण कर कायाकल्प के कार्यों को देखा गया। किचेन सेड के पास बर्तन धोने हेतु एक चबूतरा बनाने एवं सोखता गढ्ढा बनाने बाउंड्री वॉल को और ऊंचा करने , एक पुराने कक्ष का मरम्मत कर उसे ठीक कराने के निर्देश ग्राम प्रधान और सचिव को दिए गए मौके पर खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर और सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात लर्निंग लैब के रुप में विकसित किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उसके बाद विद्यालय के बच्चों को बैग और पेंसल बॉक्स वितरित किया गया मौके पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण प्रयागराज, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिव ग्रामपंचायत एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे
तत्पश्चात विकास खण्ड फूलपुर का निरीक्षण किया गया। कार्यालय कक्षों का मरम्मत छत मरम्मत कराने एवं कायाकल्प कर सुदृढ़ करने के निर्देश बीडीओ को दिए गए। कायाकल्प किए गए बैठक कक्ष का निरीक्षण कर अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वायोमैट्रिक उपस्थिति के निरीक्षण पर मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि कई कर्मचारी आज की तिथि में अनुपस्थित हैं जिस पर बीडीओ फूलपुर को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।